मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

युवती को प्यार में मिला धोखा, फंदा लगाकर की खुदकुशी

मोहाली,12 जून (हप्र) गांव कुंभड़ा में 25 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में सामने आया कि एक शादीशुदा युवक ने उसे धोखा दिया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने अपने पीजी के कमरे में फंदा...
Advertisement

मोहाली,12 जून (हप्र)

गांव कुंभड़ा में 25 वर्षीय युवती ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जांच में सामने आया कि एक शादीशुदा युवक ने उसे धोखा दिया, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर सकी। उसने अपने पीजी के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक युवती की पहचान परवीन कौर के रूप में हुई है। वह कुंभड़ा में 8 महीने से पीजी में रह रही थी। वह मूल रुप से गांव बाबा बकाला थाना ब्यास जिला अमृतसर की रहने वाली है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने युवती को धोखा देने वाले गांव कुंभड़ा के ही रहने वाली सुखी के खिलाफ आज बीएनएस की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

Advertisement

मृतक के चाचा सरवन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके भाई जसबीर सिंह की चार लड़कियां हैं। सबसे बड़ी लड़की परवीन कौर बीए की पढ़ाई के बाद मोहाली में अलग-अलग जगह पर नौकरी कर रही थी। करीब 8 महीने पहले उसने गांव कुंभड़ा में पीजी में कमरा लिया था। परवीन कौर ने कुछ महीने पहले अपनी मां कुलविंदर कौर को बताया कि सुखी नाम के युवक के साथ उसकी दोस्ती है और वह उसके साथ शादी करवाना चाहती है। सुखी भी उसके साथ शादी करवाना चाहता है। उसकी भाभी कुलविंदर कौर ने परिवार में सभी से बातचीत की व सहमत होकर वह परवीन कौर की शादी सुखी से करवाने के लिए राजी हो गए।

कुछ दिन पहले परवीन कौर ने अपनी मां को दोबारा फोन किया और कहा कि जिस सुखी से वह शादी करवाना चाहती है वह पहले से शादीशुदा है और उसने शादी करवाने से इंकार कर दिया। उसने कहा कि उसकी जिंदगी बर्बाद हो चुकी है । मां ने परवीन कौर को वापस घर आने के लिए कहा लेकिन परवीन कौर ने फोन काट दिया। 8 जून को उसके भाई जसवीर सिंह को पुलिस स्टेशन -8 से फोन आया कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। वह जब मोहाली पहुंचे तो परवीन कौर का शव फेज-6 सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखा था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसे वह अपने पैतृक गांव ले गए। वहीं, पुलिस ने सुखी पर आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया।

Advertisement