खेल को खेल की भावना से खेला जाना : बेदी
हरियाणा सरकार मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा की खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत तो होती रहती है। बेदी ने 2 लाख 51000 क्रिकेट फेडरेशन ऑफ हरियाणा को देने की घोषणा की।
बेदी रविवार को सेक्टर 3 के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्होंने पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन की विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हरियाणा की खेल नीति पूरे भारत में नंबर एक है, ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को हरियाणा सरकार गोल्ड मेडल जीतने वाले को 6 करोड रुपए सिल्वर मेडल जीतने वाले को 4 करोड़ और ब्रांच मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ का इनाम व योग्यता अनुसार नौकरी देकर उनका सम्मान करती है।
उन्होने स्वर्गीय रतनलाल कटारिया को नमन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया और कहा कि राजनीति के स्तंभ थे स्वर्गीय रतनलाल कटारिया जी ऐसी शख्सियत को हमसे छीनने का काम किया। कटारिया जी ने पार्टी को जिया और सभी को जीने का संदेश दिया। पार्टी को आगे ले जाने का कार्य किया। पंचकूला जिला क्रिकेट एसोसिएशन हरियाणा ने हंसराज क्रिकेट अकादमी को फाइनल मैच में हराया और प्रथम स्वर्गीय श्री रतन लाल कटारिया लडक़ अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता।
इस अवसर पर स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, शक्ति रानी शर्मा विधायक, ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा के पूर्व स्पीकर, लतिका शर्मा, रंजीता मेहता , कुलभूषण गोयल , अजय मित्तल, अमरजीत कुमार क्रिकेट फेडरेशन ऑफ हरियाणा के महासचिव (पंजीकृत) भी उपस्थित थे।