फाउंडेशन ने वीरनारियों को किया सम्मानित
महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही अमेय फाउंडेशन की ओर से 79वां स्वतंत्रता दिवस अनोखे ढंग से मनाया गया। फाउंडेशन की फाउंडर व प्रसिद्ध समाजसेविका आभा बंसल की अगुवाई में मनाए गए स्वतंत्रता दिवस मौके पर वीरनारियों को सम्मानित किया गया जिसमें जिला मोहाली के शहीद हुए सैनिकों की पत्नियां, मां और बच्चियां शामिल थीं। काबिलेगौर है कि शहर में पहली बार इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें शहीद सैनिकों के परिवार शामिल हैं। इस मौके पर आभा बंसल ने बताया कि समागम के दौरान बम धमाके में शहीद हुए लांस नायक हरमेश सिंह निवासी डेराबस्सी, लोगों की जान बचाने के लिए बेली पुल बनाते समय गिर जाने से शहीद हुए फेज 2 निवासी अमरदीप सिंह, डयूटी के दौरान हार्ट अटैक के कारण शहीद हुए गुरप्रीत सिंह निवासी गांव गीगेमाजरा मोहाली, डेंगू के कारण डयूटी के दौरान शहीद सरबजीत सिंह निवासी बलटाना, डयूटी के दौरान ब्रेन हैमरेज के कारण शहीद हुए गुरविंदर सिंह निवासी गांव देवीनगर अबरावां मोहाली, राजस्थान में दुश्मनों का पीछे करते जीप कार हादसे का शिकार हुए कश्मीरी लाल निवासी गांव बड़माजरा मोहाली के परिवारों को सम्मानित किया गया। आभा ने बताया कि देश के लिए आपके बलिदान के लिए धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं, मेरी प्रार्थनाएं आपके और आपके परिवार के साथ हैं। इस मौके फाउंडेशन की महिला सदस्यां भी मौजूद रही।