ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बेटियों की शादी व छात्रों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करेगा मंच : पुरखालवी

मोहाली, 20 मई (निस) दलित चेतना मंच पंजाब के सूबाई प्रधान शमशेर पुरखालवी ने आज स्थानीय फेज 5 में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एलान किया कि उनका संगठन राज्य के कमजोर और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी व...
मोहाली में मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में जानकारी देते शमशेर पुरखालवी।
Advertisement

मोहाली, 20 मई (निस)

दलित चेतना मंच पंजाब के सूबाई प्रधान शमशेर पुरखालवी ने आज स्थानीय फेज 5 में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एलान किया कि उनका संगठन राज्य के कमजोर और जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादी व छात्रों की शैक्षिक जरूरतों को पूरा करने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगा ताकि वे समाज में बराबरी के स्तर तक पहु्ंच सकें।

Advertisement

पुरखालवी ने कहा कि संगठन कमजोर वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक और शारीरिक स्थिति को सुधारने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में नशा, अशिक्षा और अंधविश्वास जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ गांव-गांव चेतना मीटिंग्स, सेमिनार और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि नौजवानों को नशे से दूर रखने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाएगा और आर्थिक सहायता भी दी जाएगी, जिसके लिए गांव स्तर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संगठन की स्थापना 1999 में हुई थी और अब तक करीब 10 करोड़ रुपये समाज सेवा में खर्च किए जा चुके हैं।

Advertisement