मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नव वर्ष की पहली सुबह श्रद्धा और आस्था से रही सराबोर

माता मनसा देवी मंदिर में सीएम और राज्यपाल भी हुए नतमस्तक
श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना करते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी पत्नी सुमन सैनी। -हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/हप्र

पंचकूला, 1 जनवरी

Advertisement

नव वर्ष की पहली सुबह श्रद्धा और आस्था से सराबोर रही। श्रद्धालु मंदिरों और गुरुद्वारों में उमड़े। भक्तों ने सुबह से ही अपनी सुख-समृद्धि की कामना करते हुए दर्शन किए। पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर में ढाई लाख श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में शीश झुका कर नए साल की शुरुआत की। रात से ही भक्तों की कतारें मंदिर परिसर में लगनी शुरू हो गई थीं, जो दिनभर जारी रहीं। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ मां के दरबार में पहुंच कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली की कामना की।

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में बुधवार को पूजा-अर्चना करते हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय। -हप्र

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी परिवार सहित मां के चरणों में नतमस्तक हुए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। मंदिर बोर्ड के अनुसार, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को हर साल हजारों लोग यहां मां के दर्शन के लिए आते हैं। इस बार सुगम दर्शन के लिए 100 और 500 रुपये के टोकन की सुविधा का लाभ भी कई श्रद्धालुओं ने उठाया। गुरुद्वारों में भी नववर्ष का उत्साह दिखा। नाढा साहब और कुहणी साहब गुरुद्वारों में हजारों श्रद्धालु पहुंचे, जहां संगत ने अरदास कर वाहेगुरु का आशीर्वाद लिया और लंगर ग्रहण किया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए 2024 को सामाजिक और आर्थिक खुशहाली का वर्ष बताया। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी प्रदेश की समृद्धि और सुख-शांति के लिए मां मनसा देवी से प्रार्थना की।

पंचकूला के माता मनसा देवी मंदिर में दर्शनों के लिए लगी श्रद्धालुओं की कतार। -ट्रिब्यून फोटो
पंचकूला के गुरुद्वारा नाडा साहिब में माथा टेकते श्रद्धालु। -रवि कुमार

कार्यकर्ताओं को दिये नववर्ष के कैलेंडर

पंचकूला (हप्र) : आम आदमी पार्टी ने नववर्ष का पर्व आम जनता के साथ मनाया। पार्टी के अंबाला लोकसभा अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र राठी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पंचकूला के विभिन्न मार्केट्स, गांव और कालोनी में जाकर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान पार्टी ने 2025 के कैलेंडर भी वितरित किए। कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर अभियान के तहत ग्रीटिंग कार्ड दिए और पार्टी की ओर से हर किसी को नववर्ष की बधाई दी। सुरेंद्र राठी ने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी आगामी वर्ष में प्रदेशवासियों की सेवा में लगी रहेगी।

Advertisement
Show comments