Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कमांड अस्पताल चंडीमंदिर में कैंसर से लड़ाई को मिली नयी ताकत

एसबीआई के सहयोग से शुरू हुआ ऑन्कोलॉजी सेंटर
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
लेफ्टिनेंट जनरल एमके कटियार कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर में ‘ऑन्कोलॉजी डे केयर सेंटर’ का उद्घाटन करते हुए, साथ में एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा। -हप्र
Advertisement
कैंसर जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे मरीजों को राहत देने के लिए शनिवार को कमांड अस्पताल, चंडीमंदिर में ‘ऑन्कोलॉजी डे केयर सेंटर’ की शुरुआत की गई। यह पहल भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से संभव हो पाई है। बैंक ने अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत इस केंद्र की स्थापना में अहम योगदान दिया है।मार्च 2025 में एसबीआई ने कमांड अस्पताल को 29,00,362 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की थी। इस राशि से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण खरीदे गए, जिनकी मदद से अस्पताल अब कैंसर के निदान और उपचार में और अधिक सक्षम हो गया है। यह योगदान न केवल मरीजों के लिए जीवनदायी सिद्ध होगा, बल्कि अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं को भी नई ऊंचाई देगा।

इस केंद्र का उद्घाटन पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एमके कटियार ने किया। कार्यक्रम में एसबीआई चंडीगढ़ मंडल के मुख्य महाप्रबंधक कृष्ण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कमांडेंट मेजर जनरल हरकीरत सिंह ने कहा कि एसबीआई का यह कदम कैंसर उपचार के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाएगा और मरीजों को गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। इस मौके पर उप महाप्रबंधक, बी एंड ओ, पंचकूला विवेक कुमार, मेजर जनरल अरविंद कपूर (सेवानिवृत्त), मंडल रक्षा बैंकिंग सलाहकार और क्षेत्रीय प्रबंधक ऋषि कुमार सहित बैंक के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
×