महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर एचएमटी पिंजौर स्थित भगवान महर्षि वाल्मीकि मंदिर में सांसद कार्तिकेय शर्मा पहुंचे। उन्होंने मंदिर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की बधाई देते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने भारत की आत्मा को एक नाम देने का काम किया। उन्होंने रामायण लिखी। हमें उनके दिखाए हुए रास्ते पर चलना चाहिए, उनकी शिक्षा को हमें युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए ताकि वो भी उन्हीं के हिसाब से अपना जीवन जी सकें जैसे उन्होंने जिया। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से जो आज मांग रखी है कि मंदिर की चारदीवारी की जाए उसको वह अपनी सांसद निधि से पूरा करवायेंगे। एचएमटी फैक्टरी के विषय में उन्होंने कहा कि वह इस समस्या से अवगत हैं और वह विश्वास दिलाते हैं कि जल्द ही उनको खुशख़बरी देंगे। उन्होंने कहा कि फैक्टरी का मुद्दा केवल एचएमटी का नहीं, पूरे कालका क्षेत्र का है। उन्होंने कहा कि दिसंबर के महीने में भारी उद्योग और इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी से समय मांगा है कि वे पिंजौर आएं। तब ऐसी रूपरेखा तैयार की जाएगी जिसमें सबका फ़ायदा होगा और विशेषकर एचएमटी कर्मचारियों का होगा।