Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उम्मीदों की नजरों को मिला योजनाओं का नया फलक

‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2024’ संपन्न, कई प्रोजेक्ट्स को जानने आए हजारों लोग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में रविवार को ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो 2024’ में विभिन्न प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेते लोग। - नितिन मित्तल
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मार्च

आवासीय एवं कमर्शियल अनेक प्रोजेक्ट्स को जानने का हजारों लोगों को जो मौका मिला तो उनकी उम्मीदों की नजरें नये फलक पर जा टिकीं। जानकारियों के आदान-प्रदान के बाद अब मामले आगे बढ़ेंगे। भविष्य की योजनाओं को लेकर एक नये उत्साह के साथ तीन दिवसीय ‘द ट्रिब्यून रियल एस्टेट एक्सपो-2024’ रविवार को संपन्न हो गया।

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में चला यह एक्सपो प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा। रविवार को बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की जानकारी ली। इस एक्सपो में 3500 से अधिक लोगों ने कई प्रोजेक्ट्स में रुचि दिखाई। इसमें हैम्पटन स्काई रियलिटी लिमिटेड मुख्य भागीदार रही है। दास एसोसिएट्स के रवि शर्मा ने कहा कि वे 18 साल से किसानों को जमीन के बढ़े हुए दाम दे रहे हैं। इसके अलावा, भूस्वामी कम निवेश के साथ 36 महीने में राशि दोगुनी करने के सिद्धांत पर काम करते हैं। डिवाइन ग्रुप के सीनियर सेल्स मैनेजर धरमिंदर सिंह ने बताया कि डिवाइन ग्रुप की ओर से 7 प्रोजेक्ट लोगों को सौंपे गए हैं। अब खरड़ के लांडरां रोड पर 12 एकड़ में डिवाइन ग्लोबल होम्स की शुरुआत हुई है।

द जीरक के रोहित ढिल्लों ने बताया कि जीरकपुर-पटियाला रोड पर 3 बीएचके फ्लैट तैयार किए गए हैं। इसमें उत्तरी क्षेत्र की सबसे बड़ी बालकनी के साथ-साथ समतल, ताजी हवा और सूरज की रोशनी की मुख्य व्यवस्था है। इस्कॉन प्राइमेरा की सुमन राणा ने बताया कि मोहाली-एयरपोर्ट रोड पर टू और थ्री बीएचके फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट में खुली सडक़ों के साथ-साथ साइकिल ट्रैक पर अन्य खास इंतजाम किए गए हैं। मनोहर इंफ्रास्ट्रक्चर के संयम ने कहा कि वे लोगों को न्यू चंडीगढ़ में सर्वोत्तम वाणिज्यिक, आवासीय संपत्तियां प्रदान कर रहे हैं। पीसीएल होम्स की हरप्रीत कौर ने बताया कि न्यू चंडीगढ़ सेक्टर-17/18 में 100 से 1000 गज के प्लॉट सस्ते दाम पर खरीदे जा सकते हैं। एल स्पेजिया के जसविंदर और गौरव सेन ने बताया कि एयरपोर्ट रोड जीरकपुर में 3 बीएचके फ्लैट विकसित किए गए हैं।

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की भी दुनिया

दिल्ली मॉल कॉम्प्लेक्स राष्ट्रीय राजधानी के कीर्ति नगर में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तैयार कर रहा है। इसके अलावा दिल्ली में ही लीला मोनार प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें हेलीपैड और छत पर ओपन एयर रेस्टोरेंट की भी व्यवस्था की गई है। ऑर्बिट के सतपाल सिंह ने कहा कि वीआईपी रोड जीरकपुर व्यावसायिक उपयोग के लिए काफी जगह उपलब्ध कराने वाला है।

नोएडा और गोवा में भी परियोजनाएं ‘भूटानी इंफ्रा के वैभव ने कहा कि वे नोएडा और गोवा में आधुनिक तकनीक वाले प्रोजेक्ट ला रहे हैं। नोएडा में 50 मंजिल का एक व्यावसायिक प्रोजेक्ट है, जिसमें म्यूजिकल फाउंटेन और हैंगिंग बॉल आकर्षण का केंद्र है। इसी तरह गोवा में समुद्र के पास 700 विला विकसित किये गये हैं।

Advertisement
×