मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ईडी की टीम ने पनेसर व उसकी पत्नी से घंटों की पूछताछ

कनाडा में सोने की सबसे बड़ी चोरी में भगौड़े सिमरनप्रीत की रिहायश पर रेड
Advertisement

 

राजीव तनेजा/ हप्र

Advertisement

मोहाली, 21 फरवरी

इनफोर्समेंट डायरोक्टोरेट (ईडी) ने कनाडा के इतिहास में सोने की सबसे बड़ी चोरी के मामले में भगौड़े 32 वर्षीय एयर कनाडा के पूर्व मैनेजर सिमरनप्रीत पनेसर की संपत्ति के बारे में पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को सेक्टर-79 में उसके घर पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ईडी की ओर से पनेसर के सेक्टर-38 स्थित घर पर दबिश दी गई थी। पता लगा कि टीमें सुबह से ही मोहाली के सेक्टर-79 स्थित उसकी रिहायश पर भी पहुंच गई थीं। इसके बाद पनेसर और उसकी पत्नी से कई घंटे पूछताछ की गई। सुबह 6 बजे के करीब ईडी की टीमों ने पनेसर के घर दबिश दी थी और 4 बजे के करीब ईडी की टीमों ने जांच पूरी की। ईडी की टीमें यहां से करीब 4 बैग, जिसमें इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दस्तावेज थे साथ ले गई। ईडी की टीमों के जाने के तुरंत बाद ही पनेसर घर से बाहर आया, उसने मुंह पर मास्क डाला हुआ था और वह अपनी गाड़ी में सवार होकर कहीं चला गया। बताया जा रहा है कि पनेसर ने सेक्टर-79 और सेक्टर-38 में किराये पर मकान लिए हुए हैं। उधर, ईडी की टीमों ने इस छापेमारी संबंधी किसी के साथ कोई भी बात साझी नहीं की है।

पनेसर की पत्नी प्रीति पनेसर भी पूर्व मिस इंडिया युगांडा, गायिका और अभिनेत्री है। सोने की चोरी अप्रैल 2023 में हुई थी, जिस में टोरंटो के पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कारगो कॉम्पलेक्स में 6600 सोने की छड़ें, जिनका वजन कुल 400 किलोग्राम था और 2.5 मिलियन डॉलर की विदेशी मुद्रा चोरी की गई थी। यह घटना उस समय घटी थी जब ज्युरिख से आई एक फ्लाइट से सामान उतारा जा रहा था। सिमरनप्रीत पनेसर उस समय ब्रैम्पटन, ओंटारियो में रह रहा था। लूट के बाद वह कनाडा छोड़कर भारत आ गया था। हालांकि जून 2024 में उसके वकीलों के माध्यम से खबर आई थी कि वह आत्मसमर्पण कर देगा, पर ऐसा नहीं हुआ।

 

Advertisement