पंचकूला की सेक्टर-20 मार्किट में औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीसी, अतिक्रमण हटाने के निर्देश
सोमवार रात को उपायुक्त सतपाल शर्मा ने सेक्टर 20 की मार्किट का औचक निरीक्षण किया और अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण...
Advertisement
सोमवार रात को उपायुक्त सतपाल शर्मा ने सेक्टर 20 की मार्किट का औचक निरीक्षण किया और अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को तुरंत अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पंचकूला में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि कई दुकानदारों और शोरूम मालिकों द्वारा दुकानों के सामने स्टॉल लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे न केवल यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न होती है बल्कि आमजन को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटाया जाए। उन्होंने मार्किट के पार्किंग क्षेत्र में फूड ट्रक लगाकर खाद्य सामग्री बेचने के मामलों पर भी कड़ा संज्ञान लिया और पार्किंग एरिया को तुरंत खाली करने के निर्देश दिए। इसके बाद शर्मा ने मार्किट में स्थित मिठाई और फास्ट फूड की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जानकारी ली और दुकानों की रसोई का भी निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त सतपाल शर्मा ने हाल ही में दिवाली से पूर्व सेक्टर-7 और सेक्टर-9 की मार्किटों का भी निरीक्षण किया था और दुकानों के सामने से अवैध अतिक्रमण हटाने और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए थे।
Advertisement
Advertisement
