मुख्य सचिव को प्रतिनिधिमंडल ने बताईं मांगें
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 18 जून (हप्र)
बुधवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी का प्रतिनिधिमंडल कमेटी संयोजक अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में यूटी कर्मचारियों की मांगों को लेकर चंडीगढ़ के मुख्य सचिव राजीव वर्मा से मिला और मांग पत्र सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव को बताया कि छठे और सातवें पे स्केल का लाभ डेलीवेज वर्कर्स को अभी तक नहीं मिला, जबकि रेगुलर कर्मचारियों को बहुत समय पहले से यह लाभ मिल गया है। उन्होंने बताया कि इस कारण कर्मचारियो में बहुत रोष है। उन्होंने कहा कि आउटसोर्स वर्कर्स के शोषण को रोकने के लिए पॉलिसी बनाई जाए, आउटसोर्स वर्कर्स का महंगाई को देखते हुए 15 फीसदी डीसी रेट बढ़ाया जाए, एमसी में 1996 के बाद भर्ती हुए डेलीवेज वर्कर्स को पॉलिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए।
उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी ने मांगों पर कार्रवाई के लिए संबंधित सचिवों को प्रतिनिधिमंडल का मांग पत्र भेज दिया है। प्रतिनिधिमंडल में अश्वनी कुमार, सुरमुख सिंह, कमल कुमार, याद राम, कुलदीप सिंह, रविंद्र बिंदु और माम राज शामिल थे।