चंडीगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद को सुनाया दुखड़ा
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि रविवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से उनके निवास स्थान पर मिले और चंडीगढ़ प्रशासन के कथित असंवेदनशील व्यवहार को लेकर सांसद से दखल देने की गुहार लगाई।
इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल पैटर्न सतनाम सिंह, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, सचिव कपिल शर्मा, संयुक्त सचिव अनिल वशिष्ठ, ऑर्गेनाइजिंग सचिव संजीव कुमार और कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन के असंवेदनशील व्यवहार के कारण चंडीगढ़ में कार्यरत अध्यापकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा मांग पत्र तो ले लिया जाता है लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं की जाती और वह महज़ अखबारों की सुर्खियां बनकर रह जाता है। प्रतिनिधियों ने कहा हमने आज इस विषय में सांसद को अवगत करवाया है और उनसे इस गंभीर विषय पर दख़ल देने की गुहार भी लगाई है। उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि सांसद के दखल से प्रशासनिक कार्य प्रणाली में सुधार आएगा जिससे अध्यापकों व कर्मचारियों को उनके बनते हक मिल पाएंगे।