Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यसभा सांसद को सुनाया दुखड़ा

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि रविवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से उनके निवास स्थान पर मिले और चंडीगढ़ प्रशासन के कथित असंवेदनशील व्यवहार को लेकर सांसद से दखल देने की गुहार लगाई। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में राज्यसभा सांसद सतनाम संधू के समक्ष चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि अपनी बात रखते हुए। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि रविवार को राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू से उनके निवास स्थान पर मिले और चंडीगढ़ प्रशासन के कथित असंवेदनशील व्यवहार को लेकर सांसद से दखल देने की गुहार लगाई।

इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में शामिल पैटर्न सतनाम सिंह, कानूनी सलाहकार अरविंद राणा, महासचिव अजय शर्मा, सचिव कपिल शर्मा, संयुक्त सचिव अनिल वशिष्ठ, ऑर्गेनाइजिंग सचिव संजीव कुमार और कार्यकारिणी सदस्यों ने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन के असंवेदनशील व्यवहार के कारण चंडीगढ़ में कार्यरत अध्यापकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा मांग पत्र तो ले लिया जाता है लेकिन उस पर कार्यवाही नहीं की जाती और वह महज़ अखबारों की सुर्खियां बनकर रह जाता है। प्रतिनिधियों ने कहा हमने आज इस विषय में सांसद को अवगत करवाया है और उनसे इस गंभीर विषय पर दख़ल देने की गुहार भी लगाई है। उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि सांसद के दखल से प्रशासनिक कार्य प्रणाली में सुधार आएगा जिससे अध्यापकों व कर्मचारियों को उनके बनते हक मिल पाएंगे।

Advertisement

Advertisement
×