पटाखे लाइसेंस के आवेदन की तिथि 3 सितंबर तक बढ़ी
पटाखा व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए डीसी ने लाइसेंस आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितम्बर तक बढ़ा दी है। पहले निर्धारित तिथि तक कई व्यापारियों को आवेदन की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई थी। इस मुद्दे को लेकर...
Advertisement
पटाखा व्यापारियों को बड़ी राहत देते हुए डीसी ने लाइसेंस आवेदन की अंतिम तिथि 3 सितम्बर तक बढ़ा दी है। पहले निर्धारित तिथि तक कई व्यापारियों को आवेदन की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई थी। इस मुद्दे को लेकर भाजपा प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी और पूर्व सचिव देवी सिंह के नेतृत्व में पटाखा विक्रेताओं का प्रतिनिधिमंडल डीसी से मिला। प्रतिनिधिमंडल में न्यू ग्रीन क्रैकर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गोयल भी शामिल रहे। व्यापारियों ने डीसी से आवेदन की समयसीमा बढ़ाने का आग्रह किया, जिसे डीसी ने स्वीकार करते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी किए। डीसी की ओर से तिथि बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी होते ही व्यापारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसके लिए न्यू ग्रीन क्रैकर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण गोयल और महासचिव संदीप बंसल ने जिला प्रशासन का आभार जताया।
Advertisement
Advertisement