भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल की अध्यक्षता में रविवार को पंचकूला जिला भाजपा संगठन की पहली बैठक पार्टी मुख्यालय पंचकमल में हुई। बैठक में अजय मित्तल ने कार्यकाल के दौरान जिले भर में आयोजित सांगठनिक कार्यों का ब्योरा दिया। मित्तल ने कहा, जिला संगठन को विस्तार देने एवं बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक सशक्त करने में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि हमें अपने अतीत से सीख लेते हुए सुनहरे भविष्य का निर्माण करना होगा। अभिमन्यु ने कहा कि कांग्रेस शासन में देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी थी, 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद देश की अर्थव्यवस्था को नयी गति मिली और भारत दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा।पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि संगठित समाज के लिए जरूरी है कि हम जाति व्यवस्था से ऊपर उठकर समाज के वंचित वर्ग को अपने साथ लेकर आगे बढ़ें। प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की बहन और बेटियां समाज के हर क्षेत्र में सफलता के नित नए आयाम स्थापित कर रही है। जिला महामंत्री भवनजीत सिंह ने कार्यकारिणीं में उपस्थित पदाधिकारियों के समक्ष राजनीतिक प्रस्ताव रखा गया। कार्यकारिणी का संचालन महामंत्री जय कौशिक ने किया।बैठक में राज्य सभा सांसद रेखा शर्मा, कालका विधायिका शक्ति रानी शर्मा, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, जिला प्रभारी रवि बतान, नगर निगम महापौर कुलभूषण गोयल सहित जिले के सभी पदाधिकारी, मोर्चो, विभागों, प्रकोष्ठों के प्रमुख, जनप्रतिनिधि, जिले के सभी पूर्व जिला अध्यक्ष, मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।