10 वर्षों में देश नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा : श्रुति चौधरी
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर पंचकूला के सेक्टर-5 स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया । ध्वजारोहण उपरांत उन्होंने हरियाणा पुलिस व एनसीसी की परेड टुकड़ियों का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। इससे पूर्व उन्होंने सेक्टर 12 स्थित युद्व स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर चौधरी ने विशेष रूप से उन वीर सैनिकों को सैल्यूट किया, जो देश की सीमाओं पर विपरित परिस्थितियों में भी तिरंगे की शान को बरकरार रखे रहे।
उन्होंने शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाओं ने अभी हाल में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले का उनके घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया। श्रुति चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले साढे 10 वर्षों में देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। मंच पर उपस्थित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, युद्व में वीर गति को प्राप्त सेना के अधिकारियों व सैनिकों की पत्नियों को शाल देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा उन्होंने परेड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टुकड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मेयर कुलभूषण गोयल, जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पंचकमल में अजय मित्तल ने किया ध्वजारोहण
पंचकूला (हप्र):
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने 15 अगस्त को ध्वजारोहण किया। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, वरिष्ठ नेता श्याम लाल बंसल, जिला उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, तेजिंदर गुप्ता टोनी, उमेश सूद, युवराज कौशिक, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, जिला सह मीडिया प्रमुख राजेश गोयल, कार्यालय सचिव इंदरजीत गुप्ता, मंडल महामंत्री वैभव मनचंदा, अमित शर्मा सहित पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहे।
भाजपा कार्यालय में मनाया स्वतंत्रता दिवस
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र):
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने पार्टी कार्यालय, सेक्टर 33 से तिरंगा लहराकर सभी कार्यकर्ताओं और चंडीगढ़वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू और भाजपा चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनमें प्रदेश स्टेट महामंत्री रामबीर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल थे।
पूर्व विधायक ने जीरकपुर में किया ध्वजारोहण
जीरकपुर (हप्र):
शिरोमणि अकाली दल के कोषाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एनके शर्मा ने कहा है कि आजादी के 78 साल बाद कई सामाजिक बुराइयों ने अपने पांव पसारे हैं। इन सामाजिक बुराइयों के खिलाफ सभी को एकजुट होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। शर्मा जीरकपुर के लोहगढ़ पार्क, मोतिया सिटी, गुलमोहर ट्रेंड्स तथा होटल होलीडे इन में आयोजित कार्यक्रमों में ध्वजारोहण के बाद क्षेत्र वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कई गणमान्य मौजूद थे।