मनीमाजरा (चंडीगढ़), 10 जुलाई (हप्र) : चंडीगढ़ नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर एवं वार्ड-3 से पार्षद दिलीप शर्मा ने बृहस्पतिवार को बापूधाम कॉलोनी में किराया न जमा होने की समस्या को लेकर संपदा अधिकारी नवीन कुमार को एक ज्ञापन सौंपा।
शर्मा ने संपदा अधिकारी को बताया कि बापूधाम काॅलोनी में प्रति मकान किराया लेने के लिए टीम तीन दिन काॅलोनी में आती है लेकिन लोग समय कम होने के कारण किराया जमा नहीं कर पाते। उन्होंने बताया कि हालांकि काॅलोनी के 25 प्रतिशत घरों के लोग संपर्क सेंटर में किराया जमा करवा रहे हैं लेकिन शेष करीब 2300 घरों के लोगों को किराया टीम के पास जमा करवाना होता है, जो सिर्फ तीन दिन ही काॅलोनी में बैठती है जिससे 2300 लोग किराया जमा नहीं करवा पाते। कॉलोनीवासियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए स्टेट ऑफिसर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने के मौके पर मानव सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष सुनील शर्मा, सोमराज एवं सुरेंद्र भी उपस्थित रहे।