Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निगम फाइनेंस एंड कांट्रेक्ट कमेटी ने 297 करोड़ के कार्यों को दी मंजूरी

पंचकूला : 278 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज के पास भेजे
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला नगर निगम कार्यालय में बृहस्पतिवार को फाइनेंस और कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते महापौर कुलभूषण गोयल। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

पंचकूला 13 फरवरी

Advertisement

नगर निगम पंचकूला की फाइनेंस और कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार को महापौर कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहर के विकास के लिए विभिन्न प्रोजेक्टों को स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में 19 करोड़ 38 लाख रुपए के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई और लगभग 278 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट सिरे चढ़ाने के लिए डायरेक्टर शहरी निकाय विभाग को भेज दिए गए। बैठक में बारी- बारी एजेंडा पर चर्चा हुई और स्वीकृति प्रदान की गई।

महापौर ने बताया कि बैठक में सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम को शहर के आने और जाने के रास्तों पर लगाने के साथ-साथ सेक्टर 9, 10 और 15 की मार्केट में लगाने के लिए 244.80 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । मनसा देवी कांप्लेक्स सेक्टर 5 वार्ड 2 में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज के लिए आउटर साइड पाथ बनाने के लिए 71.60 लाख रुपए, वार्ड 1 से 5, 8 से 11 एवं 13 के लिए जिम के उपकरण खरीदने के लिए 94.85 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले सामुदायिक केंदों एवं ग्रामीण इलाकों के एंट्री पॉइंट पर मोनो कलर एलइडी लाइट्स लगाने के लिए 81.35 लाख रुपये, शहर में विभिन्न सामुदायिक केंद्रों में डिवीजन नंबर एक के अंतर्गत एयर कंडीशन लगाने के लिए 88.67 लाख रुपए, बागवानी एवं इलेक्ट्रिकल शाखा के लिए विभिन्न मशीनरी खरीदने के लिए 168.4 लाख रुपए, सामुदायिक केंद्रों में सप्लाई इंस्टालेशन टेस्टिंग और कमिश्निंग आफ आईपी सीसीटीवी कैमरा सर्विलांसिंग के लिए एक करोड़ 71 लाख रुपए, पंचकूला सेक्टर 11 के सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 5 करोड़, वार्ड 1 से 20 तक बेंच रखने के लिए 68.06 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

शहर के अलग-अलग आने और जाने के रास्तों के अतिरिक्त सेक्टर 6, 7 और 8 में डिवीजन नंबर एक नगर निगम पंचकूला में सीसीटीवी सर्विलेंस सिस्टम के लिए 244 .89 लाख रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। सेक्टर 14 एससीओ नंबर 201 से 275 तक मुख्य बाजार के पीछे वाले हिस्से में सख्त स्टैंडिंग की व्यवस्था के लिए 51.27 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस बैठक में नगर निगम पंचकूला द्वारा अधिकारियों के लिए रेस्ट हाउस निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया, जिस पर 65 करोड़ रुपए के लागत आने का अनुमान दर्शाया गया है

मल्टीपर्पस हाल लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम निर्माण का भी प्रस्ताव

इसके अलावा गांव सकेतड़ी वार्ड नंबर 1 में नगर निगम द्वारा मल्टीपर्पस हाल लाइब्रेरी एवं ऑडिटोरियम के निर्माण का भी प्रस्ताव पेश किया गया है, जिस पर 100 करोड़ की लागत आने का अनुमान है । इन दोनों प्रस्ताव को डायरेक्टर अर्बन लोकल बॉडीज के पास भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त शहर से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन सेग्रीगेशन और ट्रांसपोर्टेशन के लिए 7 वर्ष का टेंडर अलॉट करने के लिए 78 करोड़ रुपए और कूड़े की प्रोसेसिंग के लिए 10 वर्ष का टेंडर 35 करोड़ रुपए का लगाने का भी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है।

Advertisement
×