ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पंचकूला के चौकों की बुरी हालत: सिहाग

पंचकूला में कुछ अर्सा पहले लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए चौकों की हालत पर्याप्त रख रखाव न होने के कारण दिनों दिन बिगड़ रही है जिससे सरकार की ओर से खर्च किए गए पैसे की बर्बादी हो रही है।...
पंचकूला में शुक्रवार को चौक की हालत दिखाते जजपा नेता ओपी सिहाग व अन्य। -हप्र
Advertisement

पंचकूला में कुछ अर्सा पहले लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए चौकों की हालत पर्याप्त रख रखाव न होने के कारण दिनों दिन बिगड़ रही है जिससे सरकार की ओर से खर्च किए गए पैसे की बर्बादी हो रही है।

पीपल्स फ्रंट पंचकूला एवं जजपा पंचकूला जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने शुक्रवार को आरोप लगाते हुए कहा कि पीपल्स फ्रंट पंचकूला के वरिष्ठ पदाधिकारियों केसी भारद्वाज एवं मनमोहन कम्बोज के साथ पंचकूला के सेक्टर 11/15, सेक्टर 5/ 11 के चौक का मौका देखा। इन दोनों चौकों की हालत बहुत ही बदत्तर है। उन्होंने कहा कि अन्य चौक भी खस्ताहालत में हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बारिश का मौसम है परंतु किसी भी चौक पर कोई सुन्दर फूल -पौधे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बड़े ही अचरज की बात है चौकों के अंदर चूहों ने बिल बना रखे हैं तथा घास व पौधे बेतरतीब ढंग से उगे हुए हैं। सिहाग ने कहा कि भाजपा पंचकूला के विकास पर कई सौ करोड़ रुपए खर्च करने का दावा कर रही है, परंतु धरातल पर ऐसा कुछ नजर नहीं आता है।

उन्होंने नगर निगम के मेयर, पीएमडीए, नगर निगम एवं एचएसवीपी के अधिकारियों से मांग की है कि वे अपने एसी दफ्तरों को छोड़कर फील्ड में उतरें और पंचकूला की हालत को सुधारें ताकि लोग सुंदर शहर में रहने का लुत्फ उठा सकें।

Advertisement