Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिटी ब्यूटीफुल की सड़कों की हालत खराब, लोग परेशान

आए दिन हो रहे हादसे, अधिकारी आंखें मूंद कर बैठे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सड़कों पर पड़े गढ्डे दिखाते लोग। -हप्र
Advertisement

बारिश के चलते शहर की टूटी और गड्ढ़े भरी सड़कों ने सिटी ब्यूटीफुल के वासियों का जीना मुहाल कर दिया है जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश सचिव और प्रवक्ता नरेंद्र चौधरी ने कहा कि कहने को तो चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल है, लेकिन इन दिनों शहर की सड़कों पर दो -दो फुट से अधिक गड्ढे पड़ गए हैं जिसको लेकर स्थानीय निवासियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इनके चलते आए दिन कई तरह के हादसे भी होते रहते हैं, लेकिन अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।

Advertisement

लोगों के मन में काफ़ी रोष हैं। चौधरी ने नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम ‘बिना पटरी की रेल’ की तरह चल रहा है। उन्होंने चंडीगढ़ की सड़कों की जर्जर हालत पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि डड्डूमाजरा गांव व कालोनी की सड़कों पर जगह-जगह दो-दो फुट के गड्ढे हो गए हैं। कांग्रेस के प्रदेश सचिव मलकीत सिंह, हरभजन सिंह मौली, डा. इरशाद हसन और जलील अहमद कुरैशी ने कहा कि मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी, मौली जागरां इलाके की सड़कों की हालत बारिश ने बिगाड़ कर रख दी है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में सड़कोंं की हालत बदतर होने का खामियाजा लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब नगर निगम नागरिकों से हर प्रकार का कर वसूल करता है, तो सड़कों के निर्माण में घटिया सामग्री जैसे मिट्टी और कंकड़ क्यों इस्तेमाल किए जा रहे हैं। उन्होंने पेश आ रही दिक्कत का हल करने की मांग की है।

सेक्टर-26, मनीमाजरा इलाके में हाल बेहाल

बापूधाम निवासी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण लाल ने कहा कि सेक्टर 26 की सड़कों की हालत खराब है जिसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सब्जी मंडी और मंडी के शो रूमों के पीछे सड़कों में गढ्डे लोगों का जीना मुहाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

Advertisement
×