मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कमिश्नर ने मौली जागरां व मक्खन माजरा में विकास कार्यों का जायजा लिया

चंडीगढ़ नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों और वार्ड नंबर 8 के पार्षद हरजीत सिंह के साथ मौली जागरां और मक्खन माजरा का दौरा कर विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान पार्षद ने कई...
मौली जागरां का दौरा करते नगर निगम आयुक्त अमित कुमार। -हप्र
Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम के आयुक्त अमित कुमार ने अधिकारियों और वार्ड नंबर 8 के पार्षद हरजीत सिंह के साथ मौली जागरां और मक्खन माजरा का दौरा कर विकास कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान पार्षद ने कई लंबे समय से लंबित मुद्दों की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने गंदे नाले के पक्के निर्माण, मौली जागरां की अधूरी आंतरिक गलियों को पूरा करने और रायपुर कलां में नए ट्यूबवेल व पार्क की मांग रखी।

वार्ड के तीनों गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यकता भी बताई गई। रायपुर खुर्द के लिए एक और ट्यूबवेल की जरूरत जताई गई। मक्खन माजरा में फिरनी रोड पर पेवर ब्लॉक लगाने और श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई। पार्षद ने मौली जागरां में सुविधा केंद्र खोलने का अनुरोध किया। आयुक्त ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को लंबित कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

Advertisement

 

मौली जागरां का दौरा करते नगर निगम आयुक्त अमित कुमार। -हप्र

Advertisement
Show comments