अमृतसर से लौट रहे मोहाली के दो MD छात्र डॉक्टर्स की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा ICU में भर्ती
Doctors car accident: अमृतसर से मोहाली लौट रहे दो एमडी छात्र डॉक्टर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा बंगा के श्री गुरुनानक मिशन अस्पताल के नजदीक हुआ, जहां कार के स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होने से यह दुर्घटना हुई।...
Doctors car accident: अमृतसर से मोहाली लौट रहे दो एमडी छात्र डॉक्टर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा बंगा के श्री गुरुनानक मिशन अस्पताल के नजदीक हुआ, जहां कार के स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होने से यह दुर्घटना हुई।
डॉक्टर अमृतपाल और डॉक्टर अर्शदीप अपनी आई20 कार में मोहाली आ रहे थे। स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार ने 3-4 पलटियां खाईं। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों डॉक्टर अंदर ही फंस गए।
राहगीरों ने तुरंत मदद की और ट्रैक्टरों की सहायता से कार को खींचकर खोला गया। इस दौरान डॉक्टर अमृतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर अर्शदीप की सांसें चल रही थीं, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है और डॉक्टरों के अनुसार अब तक उन्हें पांच बार खून चढ़ाया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि अमृतपाल की बहन भी अमृतसर में डॉक्टर हैं, जबकि मोहाली निवासी अर्शदीप की बहन पटियाला में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।

