Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अमृतसर से लौट रहे मोहाली के दो MD छात्र डॉक्टर्स की कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दूसरा ICU में भर्ती

Doctors car accident: अमृतसर से मोहाली लौट रहे दो एमडी छात्र डॉक्टर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा बंगा के श्री गुरुनानक मिशन अस्पताल के नजदीक हुआ, जहां कार के स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होने से यह दुर्घटना हुई।...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पुलिस की इंतजार में दोनों डाक्टरों के पारिवारिक सदस्य। हप्र
Advertisement

Doctors car accident: अमृतसर से मोहाली लौट रहे दो एमडी छात्र डॉक्टर सड़क हादसे का शिकार हो गए। हादसा बंगा के श्री गुरुनानक मिशन अस्पताल के नजदीक हुआ, जहां कार के स्पीड ब्रेकर पर असंतुलित होने से यह दुर्घटना हुई।

डॉक्टर अमृतपाल और डॉक्टर अर्शदीप अपनी आई20 कार में मोहाली आ रहे थे। स्पीड ब्रेकर पर गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और कार ने 3-4 पलटियां खाईं। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों डॉक्टर अंदर ही फंस गए।

Advertisement

राहगीरों ने तुरंत मदद की और ट्रैक्टरों की सहायता से कार को खींचकर खोला गया। इस दौरान डॉक्टर अमृतपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर अर्शदीप की सांसें चल रही थीं, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है और डॉक्टरों के अनुसार अब तक उन्हें पांच बार खून चढ़ाया जा चुका है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि अमृतपाल की बहन भी अमृतसर में डॉक्टर हैं, जबकि मोहाली निवासी अर्शदीप की बहन पटियाला में डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है।

Advertisement
×