ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

चंडीगढ़ से मोरनी घूमने आए दोस्तों की कार खाई में गिरी, तीनों घायल

मोरनी, 11 मई (निस) मोरनी घूमने आए चंडीगढ़ के तीन दोस्तों की कार मोरनी टिक्कर ताल रोड पर खाई में गिर गई। एक्सीडेंट में तीनों घायल हो गए। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पंचकूला स्थित सिविल...
मोरनी में क्षतिग्रस्त हुई कार। -निस
Advertisement

मोरनी, 11 मई (निस)

मोरनी घूमने आए चंडीगढ़ के तीन दोस्तों की कार मोरनी टिक्कर ताल रोड पर खाई में गिर गई। एक्सीडेंट में तीनों घायल हो गए। एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पंचकूला स्थित सिविल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। चंडीगढ़ का रहने वाला जगजीत सिंह, जीरकपुर निवासी वैभव और अतुल घूमने के लिए मोरनी आए थे। टिक्कर ताल जाते हुए उनकी कार गझान गांव के पास एक नुकीले मोड पर अनियंत्रित होकर नाथन गांव के रास्ते की और सौ फीट नीचे गिर गई। इस दौरान गाड़ी बुरी तरह से टूट गई और घायलों को स्थानीय युवा निर्मल शर्मा, देवदत शर्मा और कुछ अन्य ग्रामीणों ने बाहर निकाला और पीएचसी मोरनी पहुंचाया। निर्मल ने बताया कि जब यह कार खाई में गिरी उस समय ये तेज स्पीड में टिक्कर ताल की ओर जा रहे थे। गझान के पास नुकीले मोड पर चालक गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर पाया और ये पलट कर खाई में गिर गई।

Advertisement

Advertisement