मोदी सरकार की उपलब्धियां घर-घर पहुंचाने का अभियान तेज़
डेराबस्सी हलके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में लागू की गई जनकल्याणकारी नीतियों और देशहित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों को जनता तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत की है। ‘जन-जन का कल्याण, मोदी सरकार का लक्ष्य’ थीम पर आधारित यह व्यापक कार्यक्रम बुधवार को जीरकपुर के गाज़ीपुर रोड स्थित बाजीगर बस्ती से प्रारंभ हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं हल्का डेराबस्सी प्रभारी संजीव खन्ना ने की। खन्ना ने बताया कि उनकी टीम विशाल शर्मा, राधे श्याम, भोला, दीपक जुनेजा, दीक्षित सिंगला, विजय दत्ता, नरेंद्र गोयल, राशि अय्यर, की अगुवाई में पिछले कई दिनों से लगातार ज़मीनी स्तर पर कार्य कर रही है। न केवल ज़ीरकपुर बल्कि ढकोली, पीर मुछल्ला, बलटाना, भबात सहित सभी सोसायटियों और कॉलोनियों में कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। संजीव खन्ना ने बताया कि आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज़ होगा तथा हल्का डेराबस्सी के सभी वार्ड, बस्तियों और सोसायटियों को कवर करने का लक्ष्य है।