Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सैकड़ों परिवारों के एकमात्र रास्ते पर बने पुल में बरसात से आई दरार

मिट्टी बहने से रास्ता बंद, प्रशाशन से लगाई गुहार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिंजौर 15 जुलाई (निस)

नगर परिषद वार्ड 17 के गांव बीसीडब्ल्यू सूरजपुर-रजीपुर के बंद पड़े रेलवे स्टेशन के पास स्थित कॉलोनी को जोड़ने वाला एकमात्र पुल तेज बरसात में बह जाने से लोगों की आवाजाही की रास्ता बंद हो गया है। गांव के पूर्व पंच दर्शन सिंह, स्वर्ण सिंह, राजा रावत, हरभजन, राजिंद्र, परवीन शर्मा, कुलदीप, जगमोहन, सुरेंद्र काका, पवन पम्मी, तरसेम, जयश्री, प्रभा, सरोज, पुष्पा, सिमरन, माया, कांति, बबीता आदि ने बताया कि इस काॅलोनी के सैकड़ों परिवार इसी पुल पर आश्रित हैं। गांव से कॉलोनी को जोड़ने वाला यह एकमात्र पुल है।

Advertisement

लोगों ने बताया कि करीब 40 साल पहले यह पुल यहां रहने वाले लोगों ने उस समय भूपिंद्रा सीमेंट वर्कस की एसीसी सीमेंट फैक्टरी की मदद से खुद बनाया था। परंतु धीरे-धीरे यह पुल जंगल और बरसात से आने वाले तेज पानी में मिट्टी बहने से अपना आधार खोता गया। लोगों ने बताया कि कुछ साल पहले तत्कालीन विधायक लतिका शर्मा द्वारा पुल में पाइप और मिट्टी डलवाकर इसकी मरम्मत करवाई गई थी लेकिन गत दिनों से हो रही भारी बारिश में यह पुल तेज पानी के बहाव में अपनी स्थिरता फिर से खो गया। अब हालात ये हैं कि पानी निकासी के पाइप के आसपास की मिट्टी बह गई है और पुल में दरार भी आ गई है। अभी तो बारिश का मौसम शुरू हुआ है, यदि जल्द इसकी मरम्मत न करवाई गई तो आने वाले समय में शेष बचा हुआ पुल भी टूट जाएगा। लोगों का कहना है कि पुल टूटने के डर से वे इस पर अपने वाहन लेकर गुजरना तो दूर, इस पुल से पैदल चलने से भी गुरेज कर रहे हैं। लोगों ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द पुल का पुनर्निर्माण किया जाए या पुल की रिपेयर करवाई जाए।

Advertisement
×