ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सेक्टर 43-44 डिवाइडिंग रोड पर  युवक का शव बरामद

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अप्रैल (हप्र)। सेक्टर-43-44 डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर-43 की तरफ साइकिल ट्रैक पर पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच-16 के शवगृह में रखवा मामले...
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 17 अप्रैल (हप्र)।

सेक्टर-43-44 डिवाइडिंग रोड पर सेक्टर-43 की तरफ साइकिल ट्रैक पर पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमएसएच-16 के शवगृह में रखवा मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना-36 पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान काकू के रूप में हुई है। मृतक का मोबाइल और अन्य सामान गायब है। यह वारदात बुधवार रात की है। पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल आई कि सेक्टर 43-44 डिवाइडिंग रोड पर बस स्टॉप के पास एक युवक बेसुध पड़ा है और उसके शरीर से खून बह रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तुरंत जीएमएसएच-16 अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।गत सोमवार को भी सेक्टर-54 के सरकारी स्कूल के सामने कच्चे रास्ते पर एक युवक का खून से लथपथ शव मिला था। युवक के सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी।

Advertisement

Advertisement