मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नाले के पास युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव

परिवार ने जताई हत्या की आशंका, कहा- मंगेतर व उसके परिवार ने करवाया कत्ल
Advertisement
सेक्टर-91 से चप्पड़चिड़ी को जाते मार्ग पर नाले के पास एक सुनसान एरिया के पास झाडिय़ों से एक युवक का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है। शव पर चोटों के निशान हैं। परिवार इसे हत्या बता रहा है लेकिन पुलिस इसे हादसा मानकर चल रही है। मृतक युवक की पहचान 19 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है। मृतक गांव जगतपुरा का रहने वाला था और एक हफ्ते पहले ही काम की तलाश में यूपी जिला उन्नाओ से मोहाली आया था। मृतक के भाई सागर ने उसकी मंगेतर व उसके परिवार पर हत्या के आरोप लगाए हैं। शुक्रवार सुबह साढ़े 8 बजे किसी राहगीर ने शव को देखकर पुलिस कंट्रोल रूम पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसएचओ बलौंगी कुलवंत सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया। हादसे व हत्या की वजह को जानने के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। फॉरेंसिक टीम मौके से कुछ सैंपल एकत्र करके ले गई है। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है। मृतक विजय कुमार के भाई सागर ने बताया कि कुछ महीने पहले विजय की मंगनी हुई थी। उसकी मंगेतर भी जगतपुरा की रहने वाली है। एक हफ्ते पहले वह काम की तलाश में मोहाली आया था। सेक्टर-85 में उसके काम की बात भी बन गई थी। सागर ने बताया कि शुक्रवार को विजय शाम को उसकी मंगेतर की बड़ी बहन को साइकिल पर घर छोड़कर आया था लेकिन उसके बाद वह लापता हो गया। अगले साल उसकी शादी होनी थी। शुक्रवार सुबह यूपी से उसे फोन आया कि विजय की हत्या हो गई है। उसके परिवार को यूपी उसकी मंगेतर ने फोन करके सूचना दी थी। मौके पर पुलिस पहुंची जिन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया। विजय के पीठ, सिर व गर्दन पर चोट के निशान हैं। जांच में पता चला है कि वह दो भाई है। मां की मृत्यु कईं साल पहले हो चुकी है जब उसकी उम्र दो साल थी।

शव के पास मिले पिस्टल के दो खोल 

Advertisement

पुलिस फिलहाल इसे सड़क हादसा मान रही है लेकिन शव के पास से पिस्टल के दो खोल बरामद हुए हैं। पुलिस का कहना है कि बॉडी पर कोई भी गन शॉट की कोई इंजरी नहीं है।

कोट्स 

अभी फिलहाल कुछ स्पष्ट नहीं है कि यह हत्या है या हादसा। बॉडी पर कुछ निशान मिले हैं लेकिन वह बुलेट शॉट नहीं है। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच करवाई जा रही है। फिलहाल यह माना जा रहा है कि हादसे की वजह से मौत हुई है। कुलवंत सिंह, एसएचओ थाना बलौंगी।

 

 

Advertisement
Show comments