जवाबदेही से भागती है केंद्र की भाजपा सरकार : वरुण
मनीमाजरा (चंडीगढ़),16 मई (हप्र)
ऑल इंडिया राजीव मेमोरियल सोसाइटी के पदाधिकारियों की बैठक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राज नागपाल की अध्यक्षता में हुई। इसमें अंबाला लोकसभा सीट से सांसद वरुण चौधरी और चंडीगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। बैठक में कांग्रेस की जन कल्याणकारी नीतियों को घर-घर पहुंचाने, भाजपा की जनविरोधी नीतियों और कथित दुष्प्रचार का पर्दाफाश करने के लिए अभियान शुरू करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर वरुण चौधरी ने केंद्र की भाजपा सरकार को सवाल और जवाबदेही से भागने वाली सरकार बताते हुए कहा कि मोदी सरकार विपक्ष के हर उस सवाल का जवाब देने से भागती है, जिसके बारे में पूरा देश जानना चाहता है। इसलिए कांग्रेस मांग कर रही है कि इस पूरे मामले पर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए लेकिन मोदी सरकार ने अभी तक इस पर भी कोई जवाब नहीं दिया है।
एचएस लक्की ने मोदी सरकार और भाजपा की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि आज हर वर्ग भाजपा सरकार की नीतियों से दुखी और परेशान है। कांग्रेस आम लोगों की समस्याओं को हर उचित प्लेटफॉर्म पर उठाकर उनकी आवाज को बुलंद करती रही है और करती रहेगी।
राज नागपाल ने कहा कि उनकी सोसाइटी कांग्रेस की नीतियों और पूर्व की यूपीए सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने तथा भाजपा सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करने के लिए जल्द ही बड़े स्तर पर एक अभियान शुरू करेगी।
इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारी अशोक वालिया, प्रकाश सैनी, सतीश कुमार, बलजीत सिंह, नरेंदर धालीवाल, विल्सन, पास्टर विनोद, जीत सिंह, राजीव मल्होत्रा, आमिर, तेजिंदर बस्सन, रोहित नागपाल, रचित नागपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।