मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

किशनगढ़ गांव में निजी होटल का छज्जा गिरा, जानी नुकसान नहीं

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र) किशनगढ़ गांव में एक निजी होटल की तीसरी मंजिल का छज्जा गिरने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि मलबे की चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा जानी नुकसान हो सकता था। घटना...

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 15 जुलाई (हप्र)

किशनगढ़ गांव में एक निजी होटल की तीसरी मंजिल का छज्जा गिरने से अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि मलबे की चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा जानी नुकसान हो सकता था। घटना में हालांकि नीचे खड़ी एक कार और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। छज्जा गिरने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और होटल को पूरी तरह से खाली करवाया गया। अभी तक छज्जा गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।