जादूगर ओपी शर्मा के शो का रोमांच, दर्शकों ने उठाया लुत्फ
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पलक झपकते ही मंच पर दुनिया के सबसे विशाल और खतरनाक जानवर डायनासोर का प्रकट होकर चहलकदमी करना, तिलिस्मी घड़ा, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी गायब होना, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को खत्म करने वाली आइटम समेत कई...
Advertisement
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पलक झपकते ही मंच पर दुनिया के सबसे विशाल और खतरनाक जानवर डायनासोर का प्रकट होकर चहलकदमी करना, तिलिस्मी घड़ा, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी गायब होना, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराई को खत्म करने वाली आइटम समेत कई ऐसी गतिविधियां थीं जिनका शनिवार को दर्शकों ने खूब आनंद लिया। मौका था पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शनिवार को जादूगर ओपी शर्मा (जूनियर) के शो का। पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने भी चंडीगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों के साथ जागूगर ओपी शर्मा की जादूगरी देखी। ओपी शर्मा ने कहा कि उनके 7200 सेकेंड के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में दुनिया को चकित करने वाले कई
Advertisement
Advertisement