ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मोहाली की 12 लिंक सड़कों का बदलेगा स्वरूप

पंजाब मंडी बोर्ड ने दी प्रशासनिकमंजूरी, होंगे खर्च 8 करोड़ रुपए
Advertisement

>मोहाली, 30 मई (निस)मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह द्वारा मोहाली हलके की सड़कों की खराब हालत में सुधार लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को अब फल मिल गया है। मोहाली हलके की 12 लिंक सड़कों का स्वरूप जल्द ही बदल जाएगा। इन सड़कों की मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण पर 8 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा इसकी प्रशासनिक मंजूरी दे दी गई है। इन सड़कों का पांच साल का रखरखाव भी इस प्रशासनिक मंजूरी में शामिल है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार इन सड़कों में रायपुर से दूराली, खरड़ बनूड़ सड़क से तंगौरी और बड़ी, झूरेहेड़ी से अलीपुर, तंगौरी से मानकपुर कल्लर, खरड़ से लांडरा पहुंच सड़क, गीगे माजरा से गुडाणा, धीरपुर से गोबिंदगढ़, चाचो माजरा-बाकरपुर-झूंगियां समेत गुरुद्वारा साहिब, सेखन माजरा से कुरड़ा, बाकरपुर-सफीपुर-नडियाला, दाऊ से रामगढ़, सsक्टर 82 से मनौली शामिल हैं। इन सड़कों की कुल लंबाई 27.54 किलोमीटर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाली हलके की इन सड़कों के पांच साल के रखरखाव पर 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में संपर्क करने पर विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि गांवों के लोगों को आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए इन लिंक सड़कों की मरम्मत का कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा और लोगों को पूरी राहत मिलेगी।

 

Advertisement