मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

प्रशासक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया पौधारोपण

रक्तदाताओं को किया सम्मानित

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)

चंडीगढ़ के प्रशासक और पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शनिवार को रामदरबार स्थित सामुदायिक केंद्र में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इससे पहले उन्होंने निशुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, भाजपा नेता संजय टंडन, महापौर हरप्रीत कौर बबला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पर्यावरण जागरूकता मुहिम से समाज के हर वर्ग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक का जुड़ाव बढ़ रहा है। लोग अब जन्मदिन और सालगिरह जैसे अवसरों को पौधारोपण जैसे सकारात्मक कार्यों से जोड़ रहे हैं, जो प्रकृति के प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान संजय टंडन ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया और प्रमाण-पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान सेवा है, जिससे न केवल जीवन बचाया जा सकता है, बल्कि समाज में मानवीय संवेदना को भी मजबूती मिलती है।