थैलेसीमिक ट्रस्ट का 316वां शिविर : 79 यूनिट रक्त एकत्र, 13 अंग-त्वचा दान से बढ़ी उम्मीदें
थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट (टीसीटी) और पीजीआई चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने हर्ष एस्टेट, सेक्टर 38, चंडीगढ़ के सहयोग से 316वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए आयोजित किया गया, जिन्हें हर 15–20 दिन में रक्त...
चंडीगढ़ में टीसीटी और पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित शिविर में रक्तदान करते हुए लोग। –ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
थैलेसीमिक चैरिटेबल ट्रस्ट (टीसीटी) और पीजीआई चंडीगढ़ के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने हर्ष एस्टेट, सेक्टर 38, चंडीगढ़ के सहयोग से 316वां रक्तदान शिविर आयोजित किया। यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए आयोजित किया गया, जिन्हें हर 15–20 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। शिविर में कुल 79 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ के जनसंपर्क निदेशक राजीव तिवारी ने किया, जिन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया। इस अवसर पर पीजीआई के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. (डॉ.) विपिन कौशल के मार्गदर्शन में रीजनल ऑर्गन एंड टिशू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन (रोटो) की टीम ने 13 अंग व त्वचा दान भी प्राप्त किए। शिविर में आमजन के लिए डेंटल और सामान्य स्वास्थ्य जांच की सुविधा भी उपलब्ध रही।
Advertisement
कार्यक्रम में ट्रस्ट की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन विभा मित्तल, उपाध्यक्ष ए.पी. सिंह, कार्यकारी सदस्य एम.एल. गांधी और विकास मक्कड़ ने रक्तदाताओं को उपहार देकर सम्मानित किया। सदस्य सचिव राजेंद्र कालरा ने थैलेसीमिया के प्रति जन-जागरूकता और सहयोग की अपील की। प्रो. (डॉ.) रति राम शर्मा और कालरा ने रक्तकोष टीम, ट्रस्ट स्टाफ, हर्ष एस्टेट प्रबंधन व सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं का आभार जताया।
Advertisement