Tennis Glory अस्वीन और इस्वरत कौर ने पंजाब स्टेट टेनिस चैम्पियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन
यदविंद्रा पब्लिक स्कूल, मोहाली की दो छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पंजाब स्टेट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हार्वेस्ट टेनिस अकादमी, जस्सोवाल (लुधियाना) में आयोजित हुई। कक्षा दसवीं की...
पंजाब स्टेट टेनिस चैम्पियनशिप में पदक जीतने के बाद विजेता ट्रॉफी के साथ उत्साहित अस्वीन और इस्वरत कौर। - ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
यदविंद्रा पब्लिक स्कूल, मोहाली की दो छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से पंजाब स्टेट टेनिस चैम्पियनशिप 2025 में दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। प्रतियोगिता 24 अक्टूबर से 3 नवंबर तक हार्वेस्ट टेनिस अकादमी, जस्सोवाल (लुधियाना) में आयोजित हुई।
कक्षा दसवीं की छात्रा अस्वीन कौर ने अंडर-17 वर्ग में शानदार खेल दिखाते हुए कांस्य पदक जीता। वहीं, कक्षा सातवीं की छात्रा इस्वरत कौर ने अंडर-14 गर्ल्स कैटेगरी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
Advertisement
दोनों बहनों की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और सहपाठियों ने गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अस्वीन और इस्वरत ने समर्पण, अनुशासन और कड़ी मेहनत से यह सफलता हासिल की है, जो अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
Advertisement
Advertisement
×

