Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुपर्व सेलिब्रेशन के दौरान तीन दिन लगेंगे अस्थायी स्टॉल

फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी ने इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा, चंडीगढ़ में छठ पूजा मनाने की दी मंज़ूरी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़ नगर निगम की फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी ने गुरुपर्व सेलिब्रेशन के दौरान तीन दिनों के लिए अस्थायी स्टॉल लगाने की अनुमति दे दी है। इस फैसले का मकसद धार्मिक उत्सवों को सुचारू रूप से आयोजित करना और भक्तों और आगंतुकों को ज़रूरी सुविधाएं देना है, साथ ही इलाके में उचित नियमन और साफ-सफाई भी सुनिश्चित करना है।

Advertisement

यह महत्वपूर्ण फैसला शुक्रवार को मेयर हरप्रीत कौर बबला की अध्यक्षता में हुई फाइनेंस एंड कॉन्ट्रेक्ट कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक में निगम के कमिश्नर अमित कुमार, स्पेशल कमिश्नर प्रदीप कुमार, कमेटी के सदस्य गुरप्रीत सिंह, सौरभ जोशी, सुमन देवी, पूनम, जसमनप्रीत सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कमेटी ने कई एजेंडा आइटम पर भी चर्चा की और उन्हें मंज़ूरी दी जिनमें किशनगढ़ गांव सहित मनीमाजरा इलाके में पानी की सप्लाई के लिए पुराने खराब हो चुके वाटर टैंकर की जगह एक नया वाटर टैंकर खरीदने के लिए बजट को मंजूरी दी। इंदिरा कॉलोनी मनीमाजरा, चंडीगढ़ में छठ पूजा मनाने की मंज़ूरी दे दी है। इससे पहले निगम के जनरल हाउस ने सुंदर नगर, मौली जागरां, चंडीगढ़ में छठ पूजा आयोजित करने का एजेंडा पहले ही पास कर दिया था। इसलिए निगम इस साल शहर के अलग-अलग हिस्सों में भक्तों की सुविधा के लिए दो जगहों पर छठ पूजा का आयोजन करेगा।

Advertisement
×