मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोहाली की सड़कों पर बिना अनुमति खुदाई कर रही टेलीकॉम कंपनियां

मेयर ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश, अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
Advertisement

मोहाली, 10 जुलाई (निस)

मोहाली नगर निगम क्षेत्र में टेलीकॉम कंपनियों द्वारा बिना अनुमति नयी बनी सड़कों की खुदाई कर केबल डालने का सिलसिला लगातार जारी है।

Advertisement

शहर के कई इलाकों में हाल ही में बनी करोड़ों की लागत की सड़कों को इन कंपनियों द्वारा उखाड़ा जा रहा है। जागरूक नागरिकों ने अब इस कार्य पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।

बरसात में चल रही खुदाई, निकासी पर असर

जहां एक ओर नगर निगम बरसात के मौसम में नालियों और सड़कों की सफाई पर लाखों रुपये खर्च कर रहा है, वहीं दूसरी ओर ये टेलीकॉम कंपनियां खुदाई कर न केवल ड्रेनेज व्यवस्था को बिगाड़ रही हैं बल्कि रोड गलियों में मिट्टी व मलबा डालकर उन्हेंं भी जाम कर रही हैं।

एक जगह की अनुमति, कई जगह खुदाई

नगर निगम सूत्रों के अनुसार इन कंपनियों ने सिर्फ एक या दो स्थानों पर केबल डालने की अनुमति ली होती है लेकिन उसी एक अनुमति के आधार पर पूरे मोहाली में कई जगह पर खुदाई कर दी जाती है।

हर जगह वही अनुमति-पत्र दिखाकर काम किया जा रहा है और यह काम अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है।

फेज-7 में लोगों की सजगता से रुका काम

स्थानीय पार्षद अनुराधा आनंद और उनके पति समाजसेवी  जतिंदर आनंद टिंकू ने फेज-7 में चल रही इसी तरह की खुदाई को रोका और जब कर्मचारियों से अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया तो उनके पास कोई दस्तावेज़ नहीं था। पार्षद ने तुरंत एसडीओ को फोन कर काम रुकवाया।

क्या बोले मेयर जीती सिद्धू

इस मामले पर ‘दैनिक ट्रिब्यून’ से विशेष बातचीत में मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा, ‘यह मामला मेरे संज्ञान में आया है।

मैंने अधिकारियों से तत्काल रिपोर्ट तलब की है। जो भी कर्मचारी या अधिकारी इन टेलीकॉम कंपनियों से मिलीभगत करता पाया गया, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘यह बहुत अफसोस की बात है कि सुबह किसी नई सड़क का उद्घाटन होता है, मिठाइयां बांटी जाती हैं और शाम तक वही सड़क टेलीकॉम कंपनियों द्वारा खोद दी जाती है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisement
Show comments