ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

नियुक्ति पुष्टि की मांग को लेकर 31 को शिक्षकों का प्रदर्शन

पंजाब, हरियाणा, यूटी चंडीगढ़, एसएसए और कंप्यूटर अध्यापकों से जुड़ी ज्वाइंट टीचर एसोसिएशन ने 31 जुलाई को चंडीगढ़ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन वर्ष 2015 बैच के शिक्षकों की नियुक्ति की पुष्टि (कन्फर्मेशन) और लंबे समय...
Advertisement

पंजाब, हरियाणा, यूटी चंडीगढ़, एसएसए और कंप्यूटर अध्यापकों से जुड़ी ज्वाइंट टीचर एसोसिएशन ने 31 जुलाई को चंडीगढ़ में शांतिपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह प्रदर्शन वर्ष 2015 बैच के शिक्षकों की नियुक्ति की पुष्टि (कन्फर्मेशन) और लंबे समय से लंबित वित्तीय लाभों की अदायगी की मांग को लेकर किया जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष रणबीर झोरार ने कहा कि प्रोबेशन अवधि को अनिश्चितकाल तक बढ़ाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि यह भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के दिशा-निर्देशों का भी सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार 2015 बैच के शिक्षकों की पुष्टि वर्ष 2019 तक हो जानी चाहिए थी, लेकिन अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। झोरार ने स्पष्ट किया कि शिक्षक वर्षों से अपने अधिकारों के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब धैर्य की सीमा पार हो चुकी है। यदि प्रशासन ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाया, तो यह शांतिपूर्ण आंदोलन आगे चलकर बड़ा जनआंदोलन बन सकता है।

Advertisement
Advertisement