मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रंगोत्सव प्रतियोगिता में शिक्षकों का शानदार प्रदर्शन

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता 2025-26 में मोरनी ठंडोग स्कूल के अध्यापकों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में वही शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने खंड स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।...
कार्यक्रम के बेहतर प्रदर्शन के लिए अध्यापकों को सम्मानित करते अधिकारी।
Advertisement

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अंतर्गत जिला स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता 2025-26 में मोरनी ठंडोग स्कूल के अध्यापकों ने शानदार प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में वही शिक्षक शामिल हुए, जिन्होंने खंड स्तरीय रंगोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। ठंडोग स्कूल के नरेंद्र सिंह, डिंपल और डा. सुरेश जा़गलान ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया । अध्यापक नरेंद्र ने वाद्य संगीत एवं गायन संगीत में, शिक्षिका डिंपल ने भारतीय लोक संगीत में व डा. सुरेश ने भारतीय लोक संगीत में अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

पंचकूला स्थित सेक्टर 16 के ब्लू बर्ड हाई स्कूल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, पंचकूला संध्या छिकारा ने किया। पुरस्कार वितरण का कार्य जिला परियोजना समन्वयक, पंचकूला सुमन चौधरी ने संपन्न किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments