मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मांगों को लेकर अध्यापकों ने किया प्रदर्शन

5 सितम्बर को राज्यपाल निवास की ओर करेंगे मार्च
Advertisement

Advertisement

पंजाब, हरियाणा, यूटी चंडीगढ़, एसएसए और कंप्यूटर अध्यापक कैडर के हजरों शिक्षकों ने बृहस्पतिवार को ज्वाइंट टीचर एसोसएिशन (जेटीए) के नेतृत्व में मस्जिद ग्राउंड, सेक्टर 20, चंडीगढ़ में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 2015 बैच के शिक्षकों की कन्फर्मेशन और वित्तीय लाभ जारी करने की मांग को लेकर किया गया, जिसे केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेश के बावजूद अब तक लागू नहीं किया गया है। प्रदर्शन में सभी शिक्षकीय कैडरों से भारी भागीदारी की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार के कार्मिक विभाग की 2019 की हिदायतों का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया है कि प्रोबेशन को अनिश्चितकाल तक बढ़ाया नहीं जा सकता जबकि चंडीगढ़ प्रशासन खुलेआम इसका उल्लंघन कर रहा है। इस मौके पर एक ज्ञापन प्रशासक के नाम सौंपा गया, जिसे शिक्षा सलाहकार परिषद के अध्यक्ष जतिंदरपाल मल्होत्रा ने स्वीकार किया। ज्ञापन में कहा गया कि कैट के निर्णय को तुरंत लागू किया जाए, एक वरिष्ठ अधिकारियों की उच्च स्तरीय समिति गठित की जाए, जो पारदर्शी व समयबद्ध ढंग से प्रोबेशन मामलों का निपटारा करे। प्रदर्शन का नेतृत्व रणबीर झोरड़ अध्यक्ष, प्रवीन कुमार एवं संजय यादव महासचिव, सुशील चहलिया संरक्षक, पुनीत और पुनीत त्रिपाठी प्रेस सचिव, रीमा अटवाल, सुप्रिया, रुपाली शर्मा व भारी संख्या में टीचर शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान जेटीए ने कहा कि 5 सितम्बर को सभी कैडरों के शिक्षक एकजुट होकर राज्यपाल निवास की ओर शांतिपूर्वक मार्च करेंगे और न्याय दिलाने की मांग रखेंगे।

 

 

 

Advertisement