Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Teachers Award शिक्षा का गौरव: चंडीगढ़ के 24 शिक्षक होंगे सम्मानित

Teachers Award  चंडीगढ़  शिक्षा विभाग ने 2024-25 के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र की घोषणा कर दी है। इस वर्ष कुल 24 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें सरकारी और निजी स्कूलों दोनों के शिक्षक शामिल हैं। यह सम्मान...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

Teachers Award  चंडीगढ़  शिक्षा विभाग ने 2024-25 के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र की घोषणा कर दी है। इस वर्ष कुल 24 शिक्षकों का चयन हुआ है, जिनमें सरकारी और निजी स्कूलों दोनों के शिक्षक शामिल हैं। यह सम्मान उनकी निष्ठा, मेहनत और विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए दिया जाएगा।

राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षक

  • सुखपाल कौर (जीएमएसएसएस-21)
  • धर्मेंद्र (जीएमएचएस-कारसान)
  • प्राची मान (जीएमएसएसएस-32सी)
  • कमलजीत कौर (जीजीएमएसएसएस-20बी)
  • परमिंदर सिंह (जीएमएसएसएस-10)
  • राजवंत कौर (जीएमएमएस-49)
  • जी. निथ्या (सेंट जोसेफ स्कूल-44, निजी)

प्रशंसा-पत्र पाने वाले शिक्षक

  • संगीता गुलाटी (जीएमएसएस-19)
  • रीतू नांगिया (जीएमएसएसएस-23एनवाईसी)
  • सीमा शर्मा (जीएमएसएस-22ए)
  • अनुराधा (जीजीएमएसएसएस-18)
  • रुपिंदर कौर (जीएचएस-53)
  • नीरज (जीएमएमएस-एमएचसी, एमएम)
  • ममता शर्मा (जीजीएमएसएस-45)
  • मोनिका शर्मा (जीएमएमएस-38)
  • सुमन बाला (जीजीएमएसएसएस-18)
  • जसविंदर सिंह (जीएमएसएसएस-37बी)
  • सुरजीत सिंह (जीएमएसएसएस-56)
  • जसलीन कौर (जीएमएसएसएस-33डी)
  • गुरमीत सिंह (जीजीएमएसएस-28डी)
  • मनीषा शर्मा (जीएमएसएसएस-47डी)
  • दीपाली गर्ग (सैक्रेड हार्ट स्कूल-26, निजी)
  • हरप्रीत मलवै (कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल-9, निजी)

Advertisement

Advertisement
×