शिक्षिका ज्योत्सना को राज्यपाल से मिला सम्मान
गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 20-डी की शिक्षिका ज्योत्सना को शिक्षक दिवस पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया। शिक्षा को मिशन मानने वाली ज्योत्सना ने लगातार 100 फीसदी परिणाम देकर स्कूल की पहचान मजबूत की है। दो बार राष्ट्रीय जूडो स्वर्ण पदक विजेता ज्योत्सना ने अपने स्कूल में जूडो टीम तैयार की। उनकी अगुवाई में टीम ने 2023 में 10 और 2024 में 25 पदक जीते। इस वर्ष टीम ने अंडर-17 ब्वायज ओवरऑल चैंपियनशिप जीती और अंडर-19 वर्ग में उपविजेता बनी। पदक विजेता खिलाड़ियों को 30 से 48 हजार रुपये की छात्रवृत्ति भी प्राप्त हुई। खेलों में यह उपलब्धि स्कूल के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। शैक्षणिक क्षेत्र में भी उन्होंने नवाचार को प्राथमिकता दी। पीसा, एफएलएल और एनसीएफ जैसे प्रोजेक्टों में उनकी सक्रिय भूमिका रही। वर्ष 2024 में उन्होंने एसयूएसआई प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व कर चंडीगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। ज्योत्सना का मानना है कि शिक्षा केवल नौकरी का माध्यम नहीं, बल्कि समाज निर्माण की नींव है।