मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शिक्षक पुरस्कृत

बुधवार को चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने टैगोर थिएटर में अपना पहला सम्मेलन बुलाया और मुख्य अतिथि सांसद सतनाम सिंह संधू के समक्ष 12 सूत्री मांगें उठाईं। मांगों में 7वें वेतन आयोग और समग्र शिक्षा शिक्षकों को बकाया, यूटी कैडर को...
बुधवार को टैगोर थिएटर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद सतनाम सिंह संधू अध्यापकों को सम्मानित करते हुए। -हप्र
Advertisement

बुधवार को चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने टैगोर थिएटर में अपना पहला सम्मेलन बुलाया और मुख्य अतिथि सांसद सतनाम सिंह संधू के समक्ष 12 सूत्री मांगें उठाईं।

मांगों में 7वें वेतन आयोग और समग्र शिक्षा शिक्षकों को बकाया, यूटी कैडर को चिकित्सा अवकाश, स्कूल काउंसलरों को 12 महीने का वेतन, कंप्यूटर प्रशिक्षकों को बकाया, प्रतिनियुक्ति पर कोई कार्यकाल नहीं, शिक्षक सदन का निर्माण, 2015 बैच के शिक्षकों को वित्तीय लाभ, प्रधानाचार्यों के लिए डीपीसी, अनुबंध शिक्षकों के लिए सुरक्षित नीति और शिक्षकों के लिए सीजीएचएस योजना शामिल थी। सतनाम सिंह संधू ने 19 सरकारी स्कूल अध्यापकों को उनके बेजोड़ प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया तथा 40 अध्यापकों द्वारा लिखित शिक्षाकों की काव्यधारा नामक काव्य पुस्तक का लोकार्पण किया। संसद संधू ने समग्र शिक्षा के शिक्षकों को सातवें पे कमीशन और एरियर, स्कूल काउंसलर को बारह महीने की सैलरी और शिक्षक सदन बनाने जैसे मांगों को जल्दी पूरा होने का आश्वासन दिया व बाकी मांगों पर जोर देने का वाद किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments