ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

TB Mukt Bharat Campaign: टीबी मुक्त भारत अभियान के लिए चंडीगढ़ में कार्यशाला, निःशुल्क जांच भी हुई

TB Mukt Bharat Campaign: 100 दिवसीय तीव्र टीबी मुक्त भारत अभियान पर मीडिया सेंसिटाइजेशन कार्यशाला आयोजित
राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार राणा व अन्य अभियान के बारे में जानकारी देते हुए।
Advertisement

चंडीगढ़, 21 फरवरी (ट्रिन्यू)

TB Mukt Bharat Campaign: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) और चंडीगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने 100 दिवसीय तीव्र टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मीडिया सेंसिटाइजेशन कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला का उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करना था।

Advertisement

कार्यशाला के दौरान वैश्विक, राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर टीबी की स्थिति पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने प्रारंभिक पहचान और राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के तहत प्रदान की जा रही निःशुल्क जांच व उपचार सेवाओं की महत्ता को रेखांकित किया।

इस अवसर पर राज्य टीबी अधिकारी डॉ. राजेश कुमार राणा ने 100 दिवसीय तीव्र टीबी मुक्त भारत अभियान की जानकारी दी और मीडिया को क्षय रोग से संबंधित सटीक और प्रभावशाली जानकारी जनता तक पहुंचाने का आग्रह किया।

कार्यशाला में मीडियाकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का समापन "निक्षय शपथ" और "हम मिलकर टीबी को समाप्त कर सकते हैं" के संकल्प के साथ हुआ। इस पहल का उद्देश्य भारत और चंडीगढ़ को टीबी मुक्त बनाना है, जिससे 2025 तक टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

Advertisement
Tags :
Chandigarh NewsHindi NewsMedia Sensitization WorkshopNational Tuberculosis Eradication ProgrammeTB Free India Campaignचंडीगढ़ समाचारटीबी मुक्त भारत अभियानमीडिया सेंसिटाइजेशन कार्यशालाराष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रमहिंदी समाचार