छात्रों को इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नीक्स की बारीकियां बतायीं
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के कैमिस्ट्री विभाग के रेज़ोनेंस क्लब की ओर से पीएम-उषा योजना के तहत इंस्ट्रूमेंटेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में आधुनिक विश्लेषणात्मक तकनीकों जैसे यूवी, आईआर, एचपीएलसी एवं जीसी के प्रयोग और अनुप्रयोगों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया गया।
विशेषज्ञों ने छात्रों को इन इंस्ट्रूमेंट्स की कार्यप्रणाली एवं अनुसंधान व उद्योग में उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर छात्रों को अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स से सीधे संवाद करने का अवसर मिला। प्रस्तुतियों एवं डेमो के माध्यम से विद्यार्थियों को विभिन्न इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्निक्स की बारीकियों से अवगत कराया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मुख्य वक्ता आईसर, मोहाली के कैमिस्ट्री विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. देबाशीष अधिकारी का पौधा भेंटकर स्वागत किया। वहीं, कैमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. जसअमृत नय्यर ने ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को छात्र समुदाय में बौद्धिक और प्रेरणादायी वातावरण निर्मित करने के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता शर्मा ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. देबाशीष अधिकारी ने यूवी स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीक के महत्व एवं अनुप्रयोगों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, डॉ. महक रोहिल्ला ने हाई-परफॉर्मेंस लिक्विड क्रोमेटोग्राफी (एचपीएलसी) की मूलभूत जानकारियाँ साझा कीं। जसप्रीत कौर ने आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी के विभिन्न पहलुओं को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया। डॉ. मोइत्री लास्कर ने गैस क्रोमैटोग्राफी (जीसी) की संकल्पनाओं एवं अनुप्रयोगों पर रोशनी डाली।
छात्रों ने सक्रिय रूप से वक्ताओं के साथ बातचीत की और विभिन्न स्पेक्ट्रोस्कोपिक टेक्निक्स के अनुप्रयोगों को लेकर उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे।
वर्कशॉप के अंत में प्रस्तुत किए गए विषयों पर आधारित एक क्विज़ का आयोजन भी किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रस्तुतियों के बाद विभिन्न इंस्ट्रूमेंट्स पर व्यापक डेमो सेशन्स आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों को तकनीकों का व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया। डॉ. ममता शर्मा ने यूवी-विजिबल स्पेक्ट्रोस्कोपी का प्रदर्शन किया।