मेघवाल, कार्तिकेय शर्मा से मिले टंडन
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 3 मार्च (हप्र)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सहप्रभारी संजय टंडन ने सोमवार को दिल्ली में कई वशिष्ट लोगों से भेंटवार्ता की और चंडीगढ़ और यहां के लोगों की समस्याओं की भी चर्चा की । टंडन ने भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और राज्यसभा सदस्य कार्तिकेय शर्मा से भेंटवार्ता की और उन्हें अपनी पत्नी और स्वयं की लिखी पुस्तक ‘सनरेज़’ भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान संजय टंडन ने सर्वप्रथम अर्जुन राम मेघवाल को पुन: मोदी सरकार में दोबारा मंत्री बनने पर बधाई प्रदान की। उन्होंने मेघवाल के साथ चंडीगढ़ के लोगों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। इसके उपरान्त टंडन ने कार्तिकेय शर्मा को अपनी लिखी हुई पुस्तक ‘सनरेज़ फ़ॉर थर्सडे’ प्रदान की और साथ ही हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किए गए ग्लोबल फोरम 2025 में न्यूज़एक्स वर्ल्ड के सफल लॉन्च पर उन्हें बधाई दी। शर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके यहां प्रिंट प्रकाशनों के साथ-साथ विभिन्न भाषाओं में कई समाचार चैनल संचालित होते हैं। साथ ही कार्तिकेय शर्मा ने संजय टंडन को ‘इंडियन रेनेसां: द मोदी डिकेड’ भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच मीडिया, राजनीती और एक मजबूत, वैश्विक भारत के लिए दृष्टिकोण को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा हुई ।