टंडन ने किया मैदान का निरीक्षण, अपलिफ्टमेंट में देरी की निंदा की
यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) के अध्यक्ष संजय टंडन ने सोमवार को सेक्टर-16 स्थित क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित स्थल निरीक्षण के दौरान पिच और मैदान की सुविधाओं के अपलिफ्टमेंट में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। बाद में, टंडन ने राज्यपाल और यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की और उन्हें इस देरी से अवगत कराया और मामले में उनके हस्तक्षेप का अनुरोध किया। टंडन ने चीफ इंजीनियर सीबी ओझा, क्रिकेट स्टेडियम के प्रबंधक संजय शर्मा और खेल विभाग व यूटीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया। अपने दौरे के दौरान, टंडन ने पाया कि संबंधित एजेंसियों द्वारा बार-बार याद दिलाने और कमिटमेंट्स के बावजूद, मैदान की तैयारी और अपलिफ्टमेंट से संबंधित कार्य निर्धारित समय के अनुसार आगे नहीं बढ़ पाया है। प्रशासन के खेल विभाग और इंजीनियर विभाग ने प्लेईंग कंडीशंस के लिए 15 अगस्त की समय सीमा तय की थी। उन्होंने कहा कि इस तरह की देरी खिलाड़ियों के अभ्यास में बाधा डालती है।