टंडन ने स्वतंत्रता दिवस पर फहराया ध्वज
देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सभी देशवासियों को आजादी की वर्षगांठ की बधाई भी प्रदान की।
टंडन ने सर्वप्रथम भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम में राष्ट्रीय ध्वज को प्रणाम किया और उसके उपरान्त सेक्टर 44 में कंस्ट्रक्शन वर्कर्स लेबर यूनियन के सदस्यों के साथ, सेक्टर 25 में गैर-सरकारी संगठन ‘ए रीजऩ फॉर स्माइल’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर उनके साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा, राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू, रामलाल, अवध राज्य महासचिव गोपाल शुक्ला,सीनियर उपप्रधान गुलाब चंद यादव, गौतम, राजेंद्र पाल, गया प्रसाद, शोभाराम, रवि दुबे, सुरेंद्र प्रताप, सुरेश चौहान, रामसरिक यादव ललित महतो, महेंद्र यादव, संतोष यादव,सरवन कुमार, दलीप कुमार, कृष्ण कुमार, सागर द्रविड़, परमिंदर सिंह, रवि टांक, पवन कुमार, क्षेत्र के निवासी
और संगठन के सदस्य भी उपस्थित थे।