टंडन ने पिलाया लोगों को मीठा जल
मनीमाजरा (चंडीगढ़) (हप्र) :
चंडीगढ़ में भीषण गर्मी के प्रकोप से राहगीरों को राहत पहुंचाने के लिए टैगोर थिएटर सोसाइटी द्वारा शीतल मीठे जल की छबील और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय टंडन ने विशेष रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, निहाल डोगरा, सुदेश शर्मा, राजेश अत्री, दिनेश नेगी, यशपाल, चेतन एवं सोसाइटी के प्रतिष्ठित कलाकारों ने संजय टंडन का सिरोपा पहना कर स्वागत किया। इस दौरान संजय टंडन ने भी मीठे जल और प्रसाद वितरण की सेवा की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में सेवा का भाव का बहुत महत्व है । समाज द्वारा मिलजुल कर सेवा भाव से किये गए काम से सभी को आत्मिक संतुष्टि प्राप्त होती है और आपके भीतर सकरात्मक ऊर्जा का सञ्चालन होता है। उन्होंने बताया कि वे स्वयं भी अपनी नेक कमाई से समाज के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।