मानव मंगल स्कूल के स्टेज शो ‘रिदमिक्स’ में बिखरी प्रतिभा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 13 जुलाई (हप्र)सेक्टर-88 स्थित मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में आयोजित वार्षिक स्टेज शो ‘रिदमिक्स’ में यूकेजी से तीसरी कक्षा तक के छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। छात्रों ने मंच पर आत्मविश्वास और जोश के साथ पारिवारिक मूल्यों और सामाजिक संदेशों पर आधारित प्रस्तुतियां दीं। जहां एक ओर ‘ग्रैंडपेरेंट्स’ की भूमिका पर प्रस्तुति दी गई, वहीं दूसरी ओर दहेज न लेने का संदेश भी आकर्षक अंदाज़ में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सत्र 2024-25 की उपलब्धियों को दर्शाती डिजिटल प्रस्तुति से हुई। समारोह में परंपरा, जागरूकता और मनोरंजन का संतुलन दिखा, जो समग्र शिक्षा के प्रति स्कूल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
स्कूल के डायरेक्टर संजय सरदाना ने कहा कि इस उम्र में मंच पर प्रस्तुति बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने का महत्वपूर्ण जरिया है। उन्होंने शिक्षिकाओं की मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।