Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का लें संकल्प : भारती

मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि स्वच्छता के मामले में पंचकूला का नाम हरियाणा में नंबर वन पर आए और देश के टाप स्वच्छ शहरों में पंचकूला की गिनती...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी भारत भूषण भारती स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में आयोजित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुये। -हप्र
Advertisement

मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि स्वच्छता के मामले में पंचकूला का नाम हरियाणा में नंबर वन पर आए और देश के टाप स्वच्छ शहरों में पंचकूला की गिनती हो। भारती ने यह बात शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में स्वच्छ सर्वेक्षण के संबंध में आयोजित जिले के अधिकारियों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अधिकारी पंचकूला को स्वच्छता में अव्वल लाने का संकल्प लें। भारती ने कहा कि जहां-जहां साप्ताहिक मंडिया लगती हैं वहां पर संबंधित विभाग निरंतर सफाई व्यवस्था का प्रबंध करें। उन्होंने मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कुछ स्थानों पर गंदगी फैले होने के संबंध में विस्तार से चर्चा भी की और निर्देश दिए कि उक्त स्थानों पर सफाई व्यवस्था निंरतर दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लगने वाले नवरात्र मेले के दौरान मनसा देवी मंदिर परिसर और आसपास अन्य मंदिरों में भी सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का विषय नही है, यह दैनिक व्यवहार का विषय है। नगर निगम आयुक्त आरके सिंह ने आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में पंचकूला को अव्वल लाने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। उन्होंने कहा कि हम केवल प्रयास नहीं करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि पंचकूला स्वचछता सर्वेक्षण में देश के टाप 10 शहरों में शामिल हो। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, महापौर कुलभूषण गोयल, कालका नगर परिषद प्रधान कृष्ण लाल लांबा के अलावा मनसा देवी श्राइन बोडे के नवनियुक्त सदस्य, नगर निगम के कई पार्षद तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
×