स्वामी देवी दयाल हेल्थ ग्रुप ने लगाया मेगा हेल्थ कैंप
पंचकूला, 22 फरवरी (हप्र)
स्वामी देवी दयाल हेल्थ ग्रुप ने 22 फरवरी को समूह की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अपने परिसर में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में पंचकूला के नारायणगढ़, रायपुर रानी, शहजादपुर, बागवाली, गोलपुरा एवं रामगढ़ सहित 125 गांवों से मरीजों ने भाग लिया। आयोजन समिति द्वारा मरीजों के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा भी प्रदान की गई।
इस मेगा हेल्थ कैंप में विभिन्न ओपीडी सेवाओं के माध्यम से 2750 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में ईएनटी, त्वचा रोग, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, हृदय रोग, चेस्ट, स्त्री रोग, नेत्र चिकित्सा, मेडिसिन एवं आर्थोपेडिक्स सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। जरूरतमंद मरीजों के लिए निःशुल्क ब्लड टेस्ट, एक्स-रे एवं ईसीजी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई, साथ ही चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया।
शिविर में फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने भी सहयोग प्रदान किया। विशेष रूप से 50 महिलाओं की निःशुल्क मैमोग्राफी जांच करवाई गई। स्वामी देवी दयाल ग्रुप के चेयरमैन अशोक जिंदल, वाइस चेयरमैन मोतीलाल जिंदल, महासचिव अमित जिंदल तथा प्रबंधन समिति के सदस्य अक्षिना जिंदल, पराग जिंदल एवं राजेश जिंदल ने इस आयोजन की सफलता पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। ग्रुप के महासचिव अमित जिंदल ने कहा कि एस.डी.डी. हेल्थ द्वारा आयोजित यह शिविर बेहद सफल रहा।